फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद। कार्यालय संवादाता बीके सिविल अस्पताल में बुधवार को छह महीने के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और नर्स की लापरवाही को इसकी वजह बताया है। बच्चे की सांस की नली में दूध जाने को मौत का कारण बताया जा रहा है। उधर, डॉक्टरों ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। सैनिक कॉलोनी निवासी प्रमोद अपने बेटे नमन को पेट दर्द की शिकायत पर मंगलवार को बीके अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी करीब एक घंटे तक बच्चे को कोई डॉक्टर नहीं देखने आया। बाद में उसे इंजेक्शन और ग्लूकोज लगाया गया। बुधवार सुबह फिर से उसे वही दवाएं दी गईं। परिजनों ने बताया कि बच्चे के रोने पर नर्स को बुलाया गया। नर्स ने कहा कि वह आ रही है पर दोबारा नहीं लौटी। इतने में पिता पानी लेने गया और लौटकर देखा तो बच्चा द...