शामली, नवम्बर 2 -- रविवार को स्व कुलदीप सिंह की स्मृति में किसान क्लब बनत द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न जनपदों से आई टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता मे बीके एकेडमी मेरठ की टीम ने अपनी प्रतिद्विवंदी टीमों को पराजित करते हुए फाईनल में प्रवेश किया है। रविवार को कस्बा बनत में स्व कुलदीप सिंह की स्मृति में किसान क्लब बनत द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ। जिसमें चार तीन टीमे सेमिफाईनल में पहुंची, जिसमें पहला मुकाबला बानी खेकडा की टीम और बीके एकेडमी मेरठ के टीम के बीच हुआ, जिसमें बीके एकेडमी की टीम ने मुकाबले को जीता। इसके बाद बीके एकेडमी और जेडी एकेडमी के बीच कडा मुकाबला खेला गया, इसमें भी बीके एकेडमी मेरठ की टीम विजयी रही जिसने सीधा फाईनल में प्र...