फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल परिसर स्थित 40 वर्ष पुराने फिजियोथेरेपी सेंटर के अचानक बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को सेंटर पर फिजियोथेरेपी कराने पहुंचे मरीजों को वापस लौटा दिया गया। यह तय नहीं है कि अब फिजियोथेरेपी सेंटर कब और कहां शुरू होगा। बीके अस्पताल परिसर में 200 बेड का मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य इकाई का निर्माण किया जाना है। इसके चलते स्वास्थ्य से संबंधित सभी विभागों और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारियों को शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। डेंगू एवं मलेरिया विभाग और जन्म मृत्यु पंजीकरण विभाग को मेवला महाराजपुर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बीके अस्पताल परिसर में 40 वर्षों से चल रहे रेडक्राॅस सोसाइटी के फिजियोथेरेपी सेंटर को चालू रखने के लिए जगह नहीं दी। मंगलवार देर...