फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान व चिरायु योजना में सरकारी अस्पतालों की भागीदारी को बढ़ावा देने तथा मेडिकल एवं सर्जिकल पैकेजों के अत्यधिक उपयोग पर नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत कुल 16 अतिरिक्त पैकेज लाभार्थियों को उपलब्ध होंगे। सरकार ने पांच अतिरिक्त मेडिकल एवं सर्जिकल प्रक्रियाओं को सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित किया है। इनमें फेको इमल्सिफिकेशन आईओएल, एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टॉमी, सीओपीडी का तीव्र प्रकोप उपचार, गंभीर निर्जलीकरण के साथ तीव्र गैस्ट्रोएन्टेराइटिस तथा बिना सीबीडी एक्सप्लोरेशन के लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी शामिल हैं। इसके अलावा 11 सर्जिकल, आर्थोपेडिक एवं ईएनटी पैकेजों को भी सरकारी अस्पतालों के लिए सुरक्षित किया है। इनमें टोटल घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण, टि...