फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के हीमोफीलिया के मरीजों को इंजेक्शन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्हें इंजेक्शन के लिए दिल्ली और रोहतक जाना पड़ रहा है। बीके अस्पताल में एक सप्ताह से हीमोफीलिया का इंजेक्शन नहीं है। स्मार्ट सिटी में हीमोफीलिया के 80 मरीज हैं। हीमोफीलिया एक रक्त विकार बीमारी है। इसमें रक्त बहना जल्दी से बंद नहीं होता। अत्यधिक रक्त बहने से रोगी में हमेशा खून की कमी रहती है। इस बीमारी के मरीजों का जीवन काफी कष्टमय रहता है। हीमोफीलिया के रोगियों में इंफेक्शन का खतरा रहता है। यह वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए सॉफ्ट टारगेट होते हैं। इसके अलावा यह हीमोफीलिया का एक सामान्य लक्षण है, जो जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न पैदा करता है। इसके अलावा कई मामलों में हीमोफीलिया के रोगियों में आंतरिक रक्त स...