फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में दांतों का उपचार कराने के लिए पहुंचाने वाले मरीजों को ओपीजी एक्स-रे मशीन नहीं चलने से परेशानी हो रही है। इस मशीन से पूरे जबड़े का एक्स-रे होता है। ओपीजी एक्स-रे मशीन का यूपीएस 20 दिनों से खराब है और उसे अभीतक बदला नहीं गया है।बता दें कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी ओपीजी एक्स-रे मशीन नहीं होने की वजह से मरीजों को वहां से रेफर किया जाता है। मशीन नहीं चलने से ईएसआईसी मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बीके अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में प्रतिदिन की 75 से 80 रोगियों की ओपीडी रहती है। इनमें से 10 से 12 रोगियों की पूरे जबड़े का एक्स-रे कराने की सलाह दी जाती है। इन दिनों बीके अस्पताल में पूरे जबड़ों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। रोगियों को एक्स-रे कराने के लिए नि...