फरीदाबाद, मार्च 5 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल में 10 आईसीयू बेड का ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसे लेकर केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट में प्रदेश के 14 जिले में ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसमें फरीदाबाद भी शामिल हैं। जिले में ट्रॉमा सेंटर को की मांग लंबे समय से चली आ रही है। सरकार ने मांग पर संज्ञान लेते हुए ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की है। स्मार्ट सिटी में आए दिन सड़क हादसे होते हैं। बीके अस्पताल में ट्रॉमा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से पीड़ित को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जाता है। कई बार फरीदाबाद और दिल्ली की सड़कों पर जाम होने की वजह से पीड़ित को समय से उपचार नहीं मिल पाता है और रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है। इसे लेकर कई सामाजिक संस्थाओं ने समय-समय पर फरीदाबाद में ...