फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों ने काला रिबन लगाकर ओपीडी में इलाज किया। डॉक्टर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर सीधी नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर किया गया। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. मान सिंह और जिला अध्यक्ष डॉ. सुशील अहलावत ने बताया कि सरकार उन चिकित्सकों के साथ गलत करने जा रही है, जो 20 वर्षों से काम कर रहे हैं। उनका अधिकार नवनियुक्त चिकित्सकों को देने जा रही है। सीधे तौर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए जाने से चिकित्सकों का मनोबल टूटता है। उन्हें भी पदोन्नति का अधिकार है। सरकार उनसे यह अधिकारी छीन रही है। इसके विरोध के चलते मंगलवार को रिबन बांधकर काम ...