फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- बीके अस्पताल में दांतों का उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को जल्द ही प्रत्यारोपण की भी सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी अनुमति के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र लिखा है। इसके शुरू होने से मरीजों को बीके अस्पताल सस्ती दरों पर दांतों के प्रत्यारोपण की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। बीके अस्पताल में दंत चिकित्सा पूरा अलग से विभाग हैं। यहां पर आरसीटी सहित कई तरह के उपचार निशुल्क किए जाते हैं। इसके अलावा बीके अस्पताल में अभी हाल ही में आड़े-मेड़े दांतों को सीधा करने के लिए तार बंदी भी रियायती दरों पर शुरू की गई है।अब इसमें दांतों का प्रत्यारोपण भी शुरू होगा। इसके शुरू होने के बाद लोग प्रत्यारोपण करवाकर अपने चेहरे की मुस्कराहट को दोबारा से वापस ला सकेंगे। दांत के अभाव में शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी पड़ेगी। --- सस्ती द...