फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। आयुष्मान लाभार्थियों का अब घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण बीके अस्पताल में ही किया जाएगा। लाभार्थी निजी अस्पताल कूल्हा और घुटना सहित 11 तरह की बीमारियों का निजी अस्पतालों में उपचार नहीं करा सकेंगे। इन संबंधित बीमारियों को आयुष्मान से बाहर कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इसे निर्देश जारी किए हैं। सरकारी अस्पताल से भी इन्हें रेफर नहीं किया जाएगा। इन बीमारियों का उपचार निजी संस्थान में न होने से लोगों को बीके अस्पताल के चक्कर लगाने होंगे। आयुष्मान योजना के तहत जिले के करीब साढ़े सात लाख लाभार्थियों को पांच लाख रुपये निजी अस्पतालों में उपचार दिया जाता है। इस योजना के तहत आयुष्मान लाभार्थियों को 20 निजी और 19 सरकारी अस्पतालों में उपचार दिया जाता है। योजना के बाद आर्थिक से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए गंभीर बीमारि...