फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महंगाई की वजह से बीके अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवतियों को दूध और अंडा नहीं मिल पा रहा है। बीके अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए गर्भवतियों को दूध, अंडा सहित अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए टेंडर में ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सरकार के रेट और बाजार भाव में भारी अंतर इसकी वजह बताई जा रही है। बहरहाल, अब दोबारा टेंडर लगाया है टेंडर के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 30 अक्तूबर से बढ़ाकर 17 नवंबर कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने जिला अस्पतालों में भर्ती होने वाली गर्भवतियों को पोषण देने के लिए दूध, अंडा सहित अन्य खाद्य सामग्री देने की योजना तैयार की है। इसके तहत बीके अस्पताल में सितंबर तक ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किया था और टेंडर के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गई थी...