फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में एक सप्ताह में आईसीयू वार्ड शुरू किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बीके अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए। बीके अस्पताल के साथ सेक्टर तीन व 30 स्थित एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) में भी तीन-तीन बेड का आईसीयू तैयार होगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा को ठेके पर दो एनेस्थेटिस्ट (बेहोशी के विशेषज्ञ) नियुक्ति के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व स्टाफ को निजी अस्पताल के वेंटिलेटर ऑपरेटरों द्वारा प्रशिक्षण दिलाने की भी बात कही। इसके लिए जल्द जिले कारपोरेट अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक होगी। बता दें कि बीके अस्पताल में तीन एलेस्थेटिस्ट हैं। दोनों की नियुक्ति के बाद पांच हो ज...