फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल प्रशासन द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्र को सप्ताह के सातों दिन खोलने की योजना फिलहाल धरातल पर नहीं उतर सकी। शनिवार को अस्पताल का अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहा, जिसके चलते जांच कराने आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जांच के बिना लोग खाली हाथ लौट गए। ऐसे में उन्हें निजी सेंटरों पर जांच करवानी पड़ी। बीके अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां रोजाना करीब ढाई मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसके लिए अलावा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को भी सबसे पहले बीके लाया जाता है। ऐसे में अनेक मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने की जरूरत होती है। खासकर रविवार को छुट्टी के दिन अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहने से मरीजों को काफी समस्या होती थी। मजबूरीवश उन्हें बाहर निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ते थ...