फरीदाबाद, अगस्त 24 -- फरीदाबाद। बादशाह खान नागरिक अस्पताल को कॉरपोरेट ग्रुप की तर्ज पर सजाया-संवारा जा रहा है। सरकार की ओर से 1.85 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल चुकी है और लोक निर्माण विभाग (पीजब्ल्यूडी) ने कार्य शुरू भी कर दिया है। सुंदरीकरण योजना के तहत अस्पताल परिसर में हरियाली बढ़ाने, जगह-जगह लाइटिंग लगाने और प्रवेश द्वार पर रोशनी से जगमगाता फव्वारा लगाने की तैयारी है। अस्पताल की ओपीडी के बाहरी हिस्से को टाइलों से संवारा जाएगा, वहीं लगभग 57 लाख रुपये केवल बागवानी पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे, और नए डस्टबिन भी स्थापित किए जाएंगे। पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...