फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के वर्दी नहीं होने से उन्हें सामान्य लोगों की भीड़ में पहचानना असंभव है। इसके अलावा वह तय किए स्थान पर ड्यूटी पर नहीं देते। बीके अस्पताल के सुरक्षाकर्मी स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के आदेश की भी अवहेलना कर रहे हैं। उनके वर्दी पहनकर ड्यूटी पर आने वाले आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। बीके अस्पताल में 28 कर्मचारी ड्यूटी पर कार्यरत है और उनकी ड्यूटी तय की जाती है। इनकी ड्यूटी ओपीडी परिसर से लेकर इमरजेंसी, जच्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थियेटर सहित कई जगहों पर होती, लेकिन वह कभी अपने स्थान पर नहीं मिलते। वह अपने संगे संबंधियों को चिकित्सकों को दिखने में व्यस्त रहते हैं। इसका ताजा उदाहरण 23 अप्रैल को ही देखने को मिला। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह बीके अस्...