फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंचने वाले लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को निजी अस्पताल की तरह ठंडी हवा का अनुभव होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक एसी लगाए जाएंगे। बीके अस्पताल में प्रतिदिन 1800 से दो हजार की ओपीडी रहती है। इसके अलावा दो-तीन की अवकाश के बाद ओपीडी खुलने पर मरीजों की संख्या 2300 तक पहुंच जाती है। सप्ताह के सभी ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन रहती है। रोगियों को गर्मी से बचाने के लिए केवल पंखे लगे हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने पर पंखे की हवा उमस वाली गर्मी से राहत नहीं देती। बारिश के दिनों में ओपीडी क्षेत्र में उमस के चलते सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते कई बा...