फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल का नशा मुक्ति केंद्र बंद होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नशा मुक्ति केंद्र चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ नहीं होने की वजह से करीब छह महीने से बंद पड़ा है। नशा छोड़ने के लिए उपचार कराने पहुंच रहे लोगों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा है। बता दें कि बीके अस्पताल में निवर्तमान अतिरिक्त आयुक्त आनंद शर्मा ने दो वर्ष पूर्व बीके अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र शुरू किया था। इसके लिए आठ बेड आरक्षित किए थे। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मवीर नेहरा के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद नशा मुक्ति केंद्र को सुचारू रूप से चलाने में बाधा आती थी। इसके कुछ समय बाद अन्य स्टाफ को भी इधर-उधर कर दिया। चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ के नहीं होने से नशा मुक्त केंद्र को बंद करना पड़ा। मनोरोग विशेषज्ञ मरीज ...