रुद्रपुर, मई 1 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत विवि के स्टीवेंसन स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकेस ने डबल्स और सिंगल्स दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। डबल्स में बीकेस कुमार और योगेश पंत की जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की, वहीं सिंगल्स में बीकेस ने तीन सेटों तक चले रोमांचक फाइनल में बाजी मारी। प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में कुल चार टीमों ने भाग लिया। पहले सेमीफाइनल में बीकेस और योगेश पंत की जोड़ी ने अमित जोशी व रजत आर्य को हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रजत शर्मा व हसन बेग ने डॉ. अजय श्रीवास्तव और शिवेन्द्र चौहान की जोड़ी को मात दी। फाइनल मुकाबले में बीकेस और योगेश पंत की जोड़ी ने 21-19 और 21-14 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। सिंगल्स मुकाबलों में छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। से...