बुलंदशहर, जनवरी 16 -- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की 117 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से ध्वस्त कराया गया। साथ ही बिना स्वीकृत भूमि पर प्लॉट नहीं खरीदने की अपील की। बीकेडीए की सचिव ज्योत्सिना यादव ने बताया कि खुर्जा में विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल की ओर से ग्राम उस्मापुर में नेत्रपाल सोलंकी द्वारा लगभग 09 बीघा, पुराना जीटी रोड पर जगदीश द्वारा लगभग 07 बीघा, ग्राम उस्मापुर में योगेश गौड़ व अभिषेक द्वारा लगभग 15 बीघा, ग्रीन वेली के सामने ग्राम वाजिदपुर बाईपास के निकट अरूण चौधरी व राहुल चौधरी आदि द्वारा लगभग 08 बीघा, खुर्जा बाईपास पर सिद्वार्थ गौड़ द्वारा लगभग 4 बीघा, खुर्जा पहासू रोड पर महावीर द्वारा लगभग 2 बीघा, खुर्जा बाहर चुंगी पर कमरूददीन द्वारा लगभग 26 बीघा में, इण्डियन ओयल पैट्रोलियम...