बुलंदशहर, दिसम्बर 6 -- बीकेडीए उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब गुलावठी क्षेत्र में अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई है। सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल द्वारा पुलिस बल के सहयोग से हाजी शाहिद एवं बाबा बिजेन्द्र द्वारा ग्राम भमरा, एनएच-34, गुलावठी बाईपास पर करीब तीन बीघा, आरिफ पत्र हनीफ द्वारा ग्राम देवली उर्फ देव नगर, मेरठ रोड, गुलावठी बाईपास सिकंदराबाद अंडर पास के निकट करीब चार बीघा, ब्रहमपाल सिंह द्वारा मेरठ रोड पर ग्राम देवली उर्फ देव नगर गुलावठी बाईपास सिकंदराबाद के पास करीब ढाई बीघा में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस/होमगार्डस् बल एवं बीकेडीए द्वारा सक्षम प्रा...