बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों ध्वस्त करने के लिए लगातार जेसीबी चल रही है। अब सोमवार को शहर में दो कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से की। बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि बीसा कॉलोनी में असलम द्वारा करीब तीन बीघा और बीसा कॉलोनी के पीछे बंबे के पास शादाब द्वारा करीब पांच बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने आमजन से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का विकास या निर्माण न करें। इसके साथ ही अवैध कॉलोनि...