लखनऊ, जुलाई 22 -- बीकेटी साढ़ामऊ के रामसागर मिश्र अस्पताल में वॉटर कूलर प्लांट लगाया गया। इससे आरएसएम अस्पताल आने वाले करीब एक हजार मरीजों, तीमारदारों व कर्मचारियों को शुद्ध शीतल जल मिलेगा। आरएसएम के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि शिवाजी मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बैंक के 118वें स्थापना दिवस पर वॉटर कूलर लगवाया। साथ ही डॉक्टरों को पौधे भेंट किए। बैंक की सेवाओं की जानकारी दी। इस मौके पर अस्पताल के एमएस डॉ. सुमित महाराज, डॉ. गिरीश पांडेय, बैंक से सोमेश भारती, नागेंद्र चौहान, पार्षद मनोज रावत, भूपेंद्र सिंह चौहान, इतेंद्र सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...