लखनऊ, अप्रैल 24 -- बीकेटी क्षेत्र के देवरी रुखारा में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में सड़क किनार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में अर्टिगा कार टकराने से टाइल्स व्यापारी और उसके पिता की मौत हो गई। पत्नी, बेटा और ड्राइवर को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। व्यापारी परिवार संग अयोध्या दर्शन करने जा रहा था। रात एक बजे बरेली से निकला था परिवार बेरली सुभाषनगर साउथ सिटी निवासी टाइल्स व्यापारी गौरव हजेला (42) बुधवार रात करीब एक बजे पिता विकास चंद्र हजेला (70), पत्नी प्राची और बेटे अयान के साथ अयोध्या के लिए निकले थे। बरेली इज्जतनगर निवासी ड्राइवर अर्पित के मुताबिक सुबह करीब छह बजे वह लोग बीकेटी देवरी रुखारा के पास पहुंचे। लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। जिसमें व्यापारी की कार सामने से टकरा गई। हादसे में कार सवार पां...