लखनऊ, अगस्त 20 -- बीकेटी में जलस्तर घटने लगा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। खासतौर पर लासा, अगड़िया कलां, सुलतानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी समेत कई गांवों में मवेशी बीमार पड़ रहे हैं, मर रहे हैं। लोगों के पास राशन का अभाव है। बुधवार को डीएम विशाख जी यहां पहुंचे तो ग्रामीणों का दर्द छलक उठा। लोगों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि मुनादी कर नाव और स्टीमर चलने की समय सारिणी बताई जाए। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि गांव से बाहर निकलने के लिए नाव या स्टीमर का ही प्रयोग करें। ट्रैक्टर- ट्रॉली खतरनाक हो सकती है। दोपहर बाद निकले डीएम ने बाढ़ प्रभावित लगभग सभी गांवों का निरीक्षण किया। यह भी देखा कि प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों के लिए क्या व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर उ...