लखनऊ, मार्च 20 -- बीकेटी कोतवाली मोड़ के पास बुधवार सुबह सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को बचाने में अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस दूसरी पटरी पर जाने से बाइक सवार टक्कर लगने से घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बस ड्राइवर को घसीट कर पीट दिया। हादसे में बस में सवार तीन यात्री भी घायल हो गए। लखीमपुर निवासी विजय कुमार परिवहन निगम से अनुबंधित बस लेकर सीतापुर जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे बीकेटी कोतवाली मोड़ के पास अचानक से दो बाइक सवार रोड पार करने लगे। जिन्हें बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। दूसरी तरह से जानकीपुर निवाी वीर बहादुर सिंह बाइक से आ रहे थे। जो बस की टक्कर लगने से घायल हो गए। हादसे में बस में सवार सीतापुर निवासी सोनू, कृष्णा और रवि भी घायल हुए। ग्रामीणों के हंगामे से सवारियां सहम गईं सीातपु...