लखनऊ, अगस्त 18 -- बीकेटी के इटौंजा में गोमती कई गांवों की मुसीबत बढ़ा रही है। ग्रामीणों के अनुसार तीन दिनों में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। दो दर्जन से अधिक पशु बीमार हैं। ग्रामीण नदी का जलस्तर कम न होने से घबराए हुए हैं। उनका कहना है कि घरों में रखा राशन अब समाप्ति की कगार पर है। वहीं मवेशियों का भूसा भी समाप्त हो गया है। पानी का स्तर और बढ़ जाने से प्रशासन ने आवाजाही के लिए सोमवार को दो नाव और बढ़ाई हैं। क्षेत्र के लासा ,अकड़रिया कला, अकड़रिया खुर्द, सुलतानपुर, बहादुरपुर, दुघरा, जमखनवा गांवो में बाढ़ का पानी फिर बढ़ने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। स्कूली बच्चों को नाव पर सवार होकर विद्यालय जाना व आना पड़ रहा है। उनके साथ में अभिभावकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। बाढ़ का प्रकोप अभी कम न होने से गांवों में दो नाव बढ़ान...