लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ आटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात कर स्वचालित परीक्षण केंद्र, बक्शी का तालाब की दूरी से आ रही समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा ने बताया कि शहर से 42 किमी दूर स्थित इस केंद्र पर फिटनेस कराने में चालकों को 12 घंटे से अधिक लग रहे हैं, जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक और 300 रुपये सीएनजी का आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दूरी के कारण सैकड़ों ऑटो रिक्शा बिना फिटनेस के खड़े हैं, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। कमिश्नर ने चालकों कि कठिनाई स्वीकार की और आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को अन्य यूनियनों के ज्ञापन के साथ (एटीएस मोर्थ) को अनुस्मारक के रूप में भेजा जा रहा है। एसोसिएशन ने शीघ्र ही टीपी नगर फिटनेस सेंटर को भी शुरू करने की मांग की,...