देहरादून, जून 12 -- चार धाम यात्रा के बीच में ही तबादला करने को बताया गलत देहरादून, मुख्य संवाददाता। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में वित्त अधिकारी को चार धाम यात्रा के बीच हटाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि वित्तीय अधिकारी ने नियम विरुद्ध हो रहे खर्चे पर आपत्ति जताई। इस पर उन्हें अचानक हटा दिया गया। कहा कि वरिष्ठ वित्त अधिकारी आनंद सिंह ने मंदिर समिति में पहले से चली आ रही अनियमित वित्तीय परिपाटी पर लगाम लगाई। इसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। कहा कि बीकेटीसी में पहली बार कर्मचारियों के लिए जो सेवा नियमावली बनी थी, उस नियमावली का पालन नहीं हो रहा है। सीईओ पद के लिए भी सेवा नियमावली के तय प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। इतना ही नहीं मंदिर समिति को धर्मस्व से हटा कर पर्यटन विभाग के अधीन कर...