रुद्रप्रयाग, मार्च 4 -- बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में मुख्य कार्याधिकारी द्वारा संस्कृत विद्यालयों के अध्यापकों का पहले स्थानांतरण करना और फिर आदेश को निरस्त करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि मंदिर समिति ने विज्ञप्ति जारी कर अपने निर्णय को सही बताते हुए कहा कि जो भी निर्णय लिए गए हैं वे ठीक और सही हैं। बीते दिनों बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल द्वारा गृह परीक्षाओं के दौरान मध्य सत्र में बीकेटीसी द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों के अध्यापकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सीओ पर अपने कार्यक्षेत्र से बाहर निर्णय लेने को लेकर विवाद पैदा हो गया था। इस बीच सीओ ने स्थानांतरण आदेश को स्थगित कर दिया। वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मीडिया ...