रुद्रप्रयाग, अगस्त 31 -- केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर स्थित ध्यान गुफा का संचालन अब बीकेटीसी करेगी। इसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बीकेटीसी को अनापत्ति दे दी है। बता दें कि अभी तक जीएमवीएन ही केदारनाथ में ध्यान गुफा का संचालन करता रहा है। केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किमी दूरी पर स्थित ध्यान गुफा में प्रधानमंत्री के रहने के बाद लोगों में यहां ध्यान करने के लिए रुचि लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई माह वर्ष 2019 में अपनी केदारनाथ धाम दर्शन भ्रमण यात्रा के दौरान ध्यान गुफा में साधना की थी। इस गुफा को रूद्र ध्यान गुफा भी कहा जाता है। पर्यटन विभाग ने 2018 में यहां पर मौजूद प्राकृतिक गुफा को नया स्वरूप देकर इसका नाम ध्यान गुफा रखा। ध्यान गुफा को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को हस्तांतरित करने के लिए जीएमवीएन ने 29 अगस्त को...