देवघर, दिसम्बर 5 -- चितरा प्रतिनिधि 21 नवंबर को चितरा कोलियरी में भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ ट्रेड यूनियन का स्थानीय स्तर पर विस्तार किए जाने के बाद गुरुवार को चितरा यूनिट के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय समिति द्वारा भेजा गया पत्र कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद को सौंपा। पत्र के माध्यम से यूनियन ने चितरा कोलियरी में अपनी औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रबंधन से जेसीसी की बैठक में कमेटी को मान्यता देने का अनुरोध किया है। यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि मजदूरों के उचित एवं लंबित मांगों पर प्रबंधन के साथ आपसी संवाद और विचार-विमर्श जरूरी है, जिससे क्षेत्र में कार्य संबंधी समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से संभव हो सके। यूनियन ने आश्वस्त किया कि बीकेएमएस की केंद्रीय कमेटी एवं एसपी माइंस चितरा शाखा, मजदूरों और प्रबंधन के बीच सौहार्दपूर्ण वाताव...