अयोध्या, सितम्बर 2 -- बीकापुर। बीकापुर में लंपी वायरस का कहर इस समय बढ़ गया है। सैकड़ों पशु वायरस से इस समय पीड़ित है। इस वर्ष ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण नहीं हुआ है। पशु चिकित्सालय में लंपी की दवा भी इस समय उपलब्ध नहीं है। चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए है। अस्पताल में सरकारी दवाओ का भंडारण शून्य है। पशुपालक निजी खर्चे से इलाज करवाने को मजबूर हो रहे हैं। झोला छाप पशु डॉक्टरों की इस मौज ही मौज है। स्थानीय प्रशासन इस मामले में बेखबर है। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार सिंह से दूरभाष पर वार्ता नहीं हो सकी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...