अयोध्या, मार्च 18 -- बीकापुर संवाददाता। हैदरगंज क्षेत्र को बीकापुर मुख्यालय से जोड़ने वाले करीब 16 किलोमीटर लंबे खस्ताहाल बीकापुर जाना बाजार मार्ग की बदहाली अब दूर होने वाली है। शासन ने 43 करोड़ 11. 88 लाख की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के अंतर्गत सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। शासन द्वारा स्वीकृत मिलने के बाद उपसचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। सड़क निर्माण कराए जाने की स्वीकृत मिलने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा खुशी जताई गई और लोगों की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है। बीकापुर जाना बाजार मार्ग बीकापुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बीकापुर तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करन...