जयपुर, सितम्बर 12 -- बीकानेर में राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच स्थापना की संभावना को लेकर जयपुर और जोधपुर के वकीलों ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, दी बार एसोसिएशन, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन और जोधपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को बुलाई गई आपात बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के वायरल वीडियो के बाद वकीलों में पैदा हुए भ्रम को ध्यान में रखते हुए एक दिन न्यायिक कामकाज से दूर रहने का कदम उठाया जाएगा। वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने देश के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की बीकानेर यात्रा और हाईकोर्ट बेंच स्थापना के संबंध में जानकारी दी थी। जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव रमित पारीक ने बताया कि केंद्...