नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और अंधड़ की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को प्रदेश के 9 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इनमें तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और छह जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से ही टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम और एक-दो दौर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। छह जिलों के लि...