बीकानेर, मार्च 2 -- राजस्थान के बीकानेर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने दो बाइकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। चारो लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना नाल थाना इलाके के एनएच-11 पर हुई है। बताया गया कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।ऐसे हुई स्कॉर्पियो और बाइकों में भिड़ंक चारो शख्स शादी समारोह से काम करके लौट रहे थे। बताया गया कि ये लोग अपने घर वापस जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने इन्हें टक्कर मार दी। आस-पास के लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो समेक बाइकों की हालत बेहद खराब हो गई थी। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।इन च...