जयपुर, जुलाई 22 -- राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पांच परिवारों को गमगीन कर दिया। खाटूश्यामजी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना खौफनाक था कि कुछ शव सड़क पर बिखर गए और घायलों को कार की बॉडी काटकर निकाला गया। दर्दनाक मंजर देख मौके पर पहुंचे लोगों की रूह कांप उठी। यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सिखवाल उपवन के पास नेशनल हाईवे-11 पर रात करीब 11 बजे हुआ। दो स्विफ्ट डिजायर कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार का एक यात्री गंभीर घायल अवस्था में बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ बैठा। चार लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक कार के चारों यात्री खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट र...