जयपुर, मई 15 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम के मिजाज ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन यानी 15, 16 और 17 मई को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ सकता है। वहीं, 17 मई को जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के असर के चलते बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम अचानक बदल गया। पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर और श्रीगंगानगर में तेज अंधड़ चले, जिससे आसमान धूल के गुबार से भर गया। बीकानेर में पाकिस्तान की ओर से रेत का एक बड़ा बवंडर उठा जो शहर के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया। इससे आसमान पूरी तरह धूल-मिट्टी से ...