नई दिल्ली, मई 21 -- भारत की कूटनीतिक और सैन्य दृढ़ता का प्रतीक बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को यह जताने आ रहे हैं कि भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझने की भूल अब किसी को नहीं करनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' की ऐतिहासिक सफलता ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं, बल्कि आतंक का जवाब दस गुना ताकत से देने वाला राष्ट्र है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं, जहां से वे न केवल पाकिस्तान को चेतावनी देंगे, बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाएंगे कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश का हर नागरिक महफूज है।देशनोक से भारत की शक्ति का प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करण...