चंदौली, जून 6 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना स्टेशन पर बीते बुधवार की देर रात डाउन की बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस से शराब ले जाने की सूचना पर आरपीएफ पीडीडीयू और धीना थाने की पुलिस ने ट्रेन रोकवाकर लगभग एक कीमत का शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने छह शराब तस्करों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। पीडीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात डाउन की बिकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर धीना स्टेशन के पहले शराब लोड करने की सूचना मिली। इसकी जानकारी होने पर सीओ रघुराज, धीना थाने की पुलिस और पीडीडीयू आरपीएफ की टीम को दी गई। इसके बाद विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर धीना स्टेशन पर नान स्टाप ट्रेन को रोकवाया गया। इस क्रम में जवानों ने ट्रेन की तलाशी में छह शराब तस...