अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महुआ खेड़ा मैदान पर बुधवार को सर सैयद गोल्ड कप का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। बीकमपुर स्टेट क्रिकेट अकादमी 186 रनों से एमके अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी को हराकर मुकाबला जीत लिया। बीकमपुर स्टेट की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 40 ओवर में 408 रन छह विकेट के नुकसान पर बनाए। शिवम सारस्वत ने 159, श्रेयांश प्रताप सिंह ने 75, चिराग शर्मा ने 68 और अमित बघेल ने 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमके अलीगेरियन की टीम 29.4 ओवर में 222 रन पर ऑल आउट हो गई। बीकमपुर स्टेट 186 रनो से मैच जीत गई। मैन ऑफ द मैच शिवम सारस्वत बने। इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब, मुताहिर जैदी, अलीगढ क्रिकेट स्कूल के सचिव अर्जु...