सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। बीओबी वंडर किड प्रतियोगिता में मदर्स प्राइड स्कूल जिले में पहला, राष्ट्रीय स्तर पर 47 वां स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया और निर्णायकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में मनमत पटेल नेशनल टॉपर और आराध्य श्रीवास्तव नेशलन वंडरकिड रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय संस्थापिका मोनिका आनन्द ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहा यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व का विषय है, हमें अपने छात्रों की प्रतिभा पर विश्वास है। हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...