रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार महतो और लिपिक सत्यनारायण करमाली ने दसवीं की तीन टॉपर बच्चों को पुरस्कृत प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें कक्षा दसवीं की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेता कुमारी 96%, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली शैली सिमरन 93% और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेघा कुमारी 91% को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने भी अपने मेहनत और शिक्षण और नियमित दिनचर्या के बारे में अपने विचार साझा किए। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता),उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा और प्रशासक एस पी सिन्हा ने भी ...