पीलीभीत, जुलाई 20 -- अमरिया, संवाददाता। बैंक आफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक आफ बड़ौदा अमरिया और क्षेत्रीय कार्यालय पीलीभीत के मानव संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से कस्बे के मदरसा हबीब रजा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। निजी हास्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर डॉ.शाइस्ता बेग ने मदरसा में पढ़ाई कर रही बालिकाओं का शारीरिक मेडिकल परीक्षण किया और जांच के बाद सभी बालिकाओं को नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इससे पूर्व मदरसा हबीब रजा के प्रांगण में शाखा प्रबंधक दीपक सिंह राणा, मानव संसाधन विभाग की प्रमुख पुनीता शर्मा ने फलदार पौधों को लगाया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है। भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर शा...