हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, संवादाता। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कालाढूंगी में वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे पीएमजेडीवाई, पीएमजेजेबीवाई , पीएमएसबीवाईव और एपीवाई की जानकारी देना था। क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल ने ग्रामीणों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर तीन लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में एलडीएम अमित बाजपेई, आरसेटी निदेशक अतुल पांडे, नाबार्ड डीडीएम मुकेश बेलवाल, अबीडीओ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...