गिरडीह, जून 3 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा किसगो मोड़ के समीप नए भवन में सोमवार को शिफ्ट किया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक ने भी अपना योगदान दिया। विदित हो कि पिछले कई वर्षों से हीरोडीह में बीओआई का शाखा भवन संचालित था। लेकिन भवन कीजर्जर स्थिति देख एवं जगह की कमी के कारण किसगो मोड़ के समीप रामदयाल साहू के घर में बैंक शाखा स्थांतरित किया गया। मौके पर नए शाखा प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि बहरहाल हीरोडीह से शाखा को स्थांतरित कर सुचारू रूप से कार्य किया जाएगा। कुछ दिनों में इस नए शाखा भवन का उद्घाटन का कार्य वरीय बैंक अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व शाखा प्रबंधक सोमनाथ बिरुआ, सहायक शाखा प्रबंधक अनुज कुमार, बैंक सखी सिंपी कुमारी, प्रसन्नजीत दुबे, विजय हासदा, अजीत कुमार विश्वकर्मा, माले नेता अशोक पासवान...