घाटशिला, अगस्त 12 -- डुमरिया, संवाददाता डुमरिया प्रखंड अंतर्गत स्थित भागाबांदी बैंक ऑफ इंडिया(बीओआई) में सोमवार को ग्यारह बजे तक बैंक खाताधारकों को भुगतान नहीं होने पर बैंक शाखा में ग्राहकों ने हंगामा किया। इस मौके पर ग्राहकों ने कहा कि इतनी उमश भरी गर्मी होने के बावजूद दर्जनो लोग लाइन में खड़े थे। सभी पसीने से तर-बतर हो रहे थे, बावजूद बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। जब लोगों को सब्र का बांध टूट गया तो भुगतान शीध्र करने को लेकर हो हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि बैंक में उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन उन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है, ऐसा हमेशा देखने को मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी लेने पर बैंक प्रबंधक ने बताया कि शाखा की रोकड़पाल की समय पर उपस्थित नहीं होने पर ग्राहकों को राशि भु...