कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा। बैंक ऑफ़ इंडिया नवलशाही शाखा की ओर से आगामी 2 सितंबर को वित्तीय समावेशी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बच्छेडीह व खरखार पंचायत भवन में लगाया जाएगा। शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोले जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त बंद खातों को पुनः सक्रिय करने के लिए केवाईसी अद्यतन का कार्य भी किया जाएगा। बैंक अधिकारियों द्वारा लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...