सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज के बीओआई सिमडेगा शाखा के बैंक एकाउंट से हुए फर्जी निकासी के मामले में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। शाखा प्रबंधक मिकु कुमार बामलिया के आवेदन पर सदर थाना में कांड संख्या 58/25 के तहत मामला दर्ज हुआ है। आवेदन के माध्यम से शाखा प्रबधंक ने पुलिस को बताया कि सिमडेगा शाखा में सिमडेगा कॉलेज का बैंक खाता रांची युनिर्वसिटी सिमडेगा कॉलेज एकाउंट ए वन वोकेशनल के नाम से बचत खाता संचालित है। उन्होंने बताया कि 15 मई को क्लियरिंग हाउस नई दिल्ली के द्वारा बैंक को सूचना मिली कि नकली चेक का उपयोग करके कॉलेज के बैंक खाता से लेन देन किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल से लेकर एक मई तक 17 नकली चेक के माध्यम से 3192600 रुपए की निकासी की गई है। सभी निकासी गुमला स्थित बैंको से हुई है। शाखा प्रबं...