हमीरपुर, मई 14 -- मौदहा, संवाददाता। बीए में प्रवेश न दिलाने आहत सत्रह वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगा ली। मां के बकरी चराकर घर लौटने पर पुत्री को फांसी के फंदे से लटका देख अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर रमना गाँव निवासी रघवीर की 17 वर्षीय पुत्री स्नेहा ने मंगलवार शाम छह बजे सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां रश्मि ने बताया कि उसने अपने नाना के यहाँ पचखुरा में रहकर इस वर्ष इण्टर पास किया था। अब वह बीए में प्रवेश कराने को कह रही थी। जिस पर उसने जुलाई में बीए में प्रवेश दिलाने की बात कहने के बाद बकरी चराने खेत चली गई। जबकि पति मौदहा मजदूरी करने गया था। तभी सूना घर पाकर स्नेहा ने फांसी लगा ली। जब वह बकरी लेकर वापस लौटी तो फांसी ...